पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड मोटरला (Motorola) की तरफ से अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया है। इसका नाम मोटो एज 50 निओ (Motorola Edge 50 Neo) है। यह स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन में आने के साथ कई शानदार फीचर्स से लेस है। इसमें 8GB तक रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा डिस्प्ले, 50MP का मेन रियर कैमरा, 30MP का सेल्फी कैमरा, दमदार प्रोसेसर के साथ 4,310mAh की बैटरी मिलती है।
जैसे कि हमने बताया कि मार्केट Motorola Edge 50 Neo को गजब की खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस भारतीय बाजार में 30,000 रुपये की कीमत के आसपास मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। आइए आपको Motorola Edge 50 Neo की खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Edge 50 Neo की कीमत

मोटो एज 50 निओ को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपये के करीब रखी गई है। यह डिवाइस 16 सितंबर से शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिकना शुरू हो जाएगा।
वहीं अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए डिवाइस को खरीदते हैं तो 1000 रुपये डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें नॉटिकल ब्लू, लाटे, ग्रिसाइल और पॉइंसियाना शामिल हैं।
Moto Edge 50 Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मोटो एज 50 निओ में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी काफी अच्छी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया है। इसमें लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस डिवाइस में 5 साल तक अपडेट्स दिए जाएंगे। इसमें पानी और धूल से भी सुरक्षा भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें- Joda Bail Yojana: सरकार की नई लाभकारी योजना, 1 जोड़ी बैल सिर्फ 4 हजार रुपये में मिलेंगे
फोटोग्राफी के लिए Moto Edge 50 Neo में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Best CNG Sedan Cars: 31 किमी माइलेज के साथ आती हैं ये बेस्ट फैमिली CNG सेडान कारें, कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू
पॉवर बैकअप के लिए इसमें 4,310mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 68W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे डिवाइस की बैटरी काफी जल्दी चार्ज हो जाती है। इसके आलावा इसमें दो स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं।