पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला अपना नया मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन (Motorola Edge 50) लॉन्च करने जा रही है। यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 1 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्चिंग के साथ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को कमाल के फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें AI तकनीक के साथ 50MP का सोनी- LYTIA 700C कैमरा, 6.6Motorola Edge 507 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। आइए Motorola Edge 50 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Edge 50 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 1900 नीट्स पीक ब्राइटनेस और 1.5k रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसके लिए प्रेशर, डस्ट, फॉग प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 2, ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का सोनी LYTIA 700C का प्राइमरी कैमरा, 13 MP और 10 MP के सेकेंडरी कैमरे शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- iPhone लवर्स की हुई मौज! ये सभी iPhone मॉडल हमेशा के लिए हुए सस्ते!
पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 68W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके आलावा 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं Mini Countryman Electric और Cooper S, देखें कीमत और फीचर्स
Motorola Edge 50 की कीमत
कीमत की बात करें तो Motorola Edge 50 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये तक रखी गई है।