मार्केट में पेश कर दी गई Royal Enfield की नई Classic 350, भारत में एक सितंबर को की जाएगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी अपनी जबरदस्त बाइक्स के लिए जानी जाती है। वहीं कंपनी लगातार मार्केट में अपनी नई  लॉन्च करती है। इसके आलावा काफी समय से चर्चा है कि रॉयल एनफील्ड मार्केट में कई नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है। इसी कड़ी में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई क्‍लासिक 350 को पेश कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की नई क्‍लासिक 350 को 1 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि इसमें क्या फीचर्स और इंजन मिलेंगे। इसके आलावा इसकी कीमत क्या होगी।

New Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड की तरफ से नई क्‍लासिक 350 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। इस बाइक को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन इसकी कीमत के बारे में भी पता चलेगा। यह अपडेटेड वर्जन है और इसमें कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जाएंगे। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

नई Classic 350 इन कलर और वेरिएंट में आएगी

New Classic 350 में नए कलर को शामिल किया गया है, जिसमें कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्‍लैक, क्रोम और कॉपर और रीगल ग्रीन कलर, मद्रास रेड, जोधपुर ब्‍लू, मेडेलियन ब्रॉन्‍ज और कमांडो सैंड ऑप्शन हैं। इसे 5 वेरिएंट में लाया जा रहा है, जिसमें सिग्‍नल, डार्क, एमराल्‍ड, हेरिटेज और हेरिटेज प्रीमियम शामिल हैं।

नई Classic 350 में मिलता है दमदार इंजन

नई Classic 350 में 349 cc का J सीरीज सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 20.2 bhp की अधिकतम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्‍पीड गियरबॉक्‍स को जोड़ा गया है।

New Royal Enfield Classic 350 में क्या मिलेंगे फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो नई क्लासिक 350 में नया एलईडी हैडलैंप, नई टेललाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसके आलावा इस बाइक में अपडेटेड इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर मिलता है।

इसे भी पढ़ें- 11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर

इसके आलावा दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक मिलता है। साथ में सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस को जोड़ा गया है। इसमें 6स्‍टेप एडजस्‍टेबल शॉक एर्ब्‍जाबर दिया गया है। इसमें 18 और 19 इंच के व्हील दिए हैं और कुछ खास वेरिएंट में अलॉय व्‍हील मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी

नई Classic 350 की कीमत और मुकाबला

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Classic 350 की कीमत का ऐलान एक सितंबर को किया जाएगा। वैसे जो मौजूदा मॉडल है उसकी कीमत 1.93 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है और इसका ड्यूल चैनल एबीएस वर्जन 2.25 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत में आता है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि नई क्‍लासिक 350 की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। वहीं इसे 350 cc सेगमेंट में लाया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Honda CB 350, Jawa और Yezdi जैसी बाइक्‍स से होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!