काफी समय से चर्चा थी कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लाने वाली है। ऐसे में सभी की नजरें इसी पर टिकी थीं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट लीक हुआ। इसमें गिर्डर फोर्क्स दिखा, जिसके बाद कयास लगने लगे है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इस बाइक को लॉन्च कर सकती है। इसके आलावा यह भी हो सकता है कि यह सिर्फ एक कांसेप्ट होगा, जिसे 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike)

गौर करें तो इस समय इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अधिकतर वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। अब रॉयल एनफील्ड कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर इसमें एंट्री लेने जा रही है। हालांकि रॉयल एनफील्ड की बाइक को उनके डिजाइन और लुक को लेकर पसंद की जाती हैं। अब देखना है कि रॉयल एनफील्ड के लिए इस सेगमेंट में कितना फायदा होगा।
पर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही है। एक तरह से कहें तो रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आ रहा है। अभी इसने भारत में डिजाइन का पेटेंट भी करवाया है। इसमें डिजाइन को देखकर लग रहा है कि यह कुछ साल पहले लीक हुए रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक 01 कॉन्सेप्ट के जैसे ही है। इसमें भी रॉयल एनफील्ड की खुद की 350cc बाइक जैसे पावर मिलने वाली है।
इसे भी पढ़ें- Maruti की यह कार बनी बादशाह, कीमत बस 6.49 लाख रुपये, अर्टिगा, बलेनो, डिजायर, वैगनआर सबको पछाड़ा
कंपनी ने एक फ्रेम डिजाइन किया है, जिसमें बैटरी और फ्यूल टैंक को कवर रखा जाएगा। इसमें एक कस्टम स्विंगआर्म दिया है, जो कि हिमालयन 450 की तरह लगता है। इस बाइक में कोई रेगुलर सबफ्रेम नहीं दिया है। इस फ्रेम में साइड पैनल दिया है, जैसे कि दूसरी बाइक में मिलता है। इसका रियर मडगार्ड गोल है और स्टाइल बिल्कुल क्लासिक है। इसमें गोल हेडलाइट्स के साथ नीचे की तरफ फ्रंट टर्न इंडिकेटर, गोल ORVM और सिंगल सीट सेटअप दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- जल्द ही लॉन्च होगी Tata Curvv EV, आकर्षक लुक और फीचर्स भी खास मिलेंगे
क्या लॉन्च की जाएगी ये बाइक
वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन अपने डिजाइन पेटेंट की तरह होगा या नहीं। हालांकि यह सिर्फ रॉयल एनफील्ड द्वारा ऑटो शो में दिखाने वाला एक कांसेप्ट हो सकता है।