Ayushman Card: अब बुजुर्गों को अलग से मिलेगा 5 लाख रुपये का फ्री इलाज, ऐसे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhanmantri Jan Arogya Yojana) को लेकर अभी बड़ा बदलाव किया है। दरअसल अब इस योजना का फायदा बुजुर्गों को भी मिलने लगेगा। जो बुजुर्ग 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं वो भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। चाहे उनकी आय कुछ भी हो।

आयुष्मान कार्ड बनवाकर बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का इलाज देश के किसी भी अस्पताल में फ्री मिलेगा। बुजुर्ग कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ आसानी से आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवा सकेंगे। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

बुजुर्ग का बनेगा अलग Ayushman Card

Ayushman Card
Ayushman Card । Image Source: Google

सरकार का कहना है कि अगर परिवार में किसी का भी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बना है और वह योजना का फायदा ले रहा है और परिवार में कोई बुजुर्ग है तो बुजुर्ग का अलग से कार्ड बनेगा। इसमें सबकुछ नए सिरे से करना होगा। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद बुजुर्ग को किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा।

केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर कोई 70 साल या उससे ज्यादा उम्र का बुजुर्ग केंद्र की किसी भी स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा ले रहे हैं तो वो आयुष्मान भारत योजना के तहत भी आयुष्मान कार्ड बनवाने का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके आलावा 70 साल या उससे ज्यादा उम्र का बुजुर्ग ने प्राइवेट हेल्थ बीमा करा रखा है तो भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

बुजुर्ग कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

केंद्र सरकार के अनुसार, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को किसी भी दफ्तर आदि में नहीं जाना पड़ेगा। बस कुछ जरूरी कागजातों की जरूरत पड़ेगी और मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। इस काम को लेकर सरकार कम्पैन भी चलाने वाली है।

बुजुर्ग आधार कार्ड के जरिए मोबाइल ऐप से आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद बुजुर्ग मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे।आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून 2024 तक देश के 34.7 करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है।

इसे भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्ड धारकों पर बड़ा एक्शन, इस जिले में रद्द हुआ 31000 लोगों का राशन कार्ड, कहीं आप ये गलती तो नहीं कर रहें

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

अगर किसी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से संबंधित जानकारी चाहिए तो वो टोल-फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे आपको आयुष्मान कार्ड को लेकर सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे कि किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी और किस अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Redmi की वॉट लगाने आया 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme P2 Pro 5G, मिलते हैं 50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी

इन राज्यों में नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का फायदा

आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का फायदा दिल्ली ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में नहीं दिया जा रहा है। दरअसल इन राज्यों की सरकारों ने अपने यहां योजना को लागू नहीं किया है। यानी दिल्ली उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!