पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके नाम रेडमी 13 5G (Redmi 13 5G) है। बताया जा रहा है कि इसे किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा और 5030mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें प्रोसेसर काफी दमदार दिया गया है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE (accelerated edition) है। आइए आपको इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स आदि के बारे में बताते हैं।
Redmi 13 5G की कीमत और वेरिएंट

रेडमी 13 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें पहला 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं दूसरा 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 15,499 रुपये है। इन स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक डायमंड और ऑर्चिड पिंक कलर ऑप्शन पेश किया गया है।
बता दें कि Redmi 13 5G स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया, कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री यहां 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी जाएगी। ग्राहकों को अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत ग्राहक 1000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
Redmi 13 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Redmi 13 5G स्मार्टफोन में कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.79 इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
इसमें 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE प्रोसेसर मिलता है. जो कि बेहतरीन परफॉरमेंस मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 बेस्ड शाओमी के HyperOS पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
इसे भी पढ़ें- 1.4 लाख रुपये तक कम हो गई Tata की इन दो कारों की कीमत, बस इन दिन तक सस्ते में मिलेंगी
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13 5G में 108MP Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 3x इन-सेंसर जूम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए इसमें 5030mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 33W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इसे भी पढ़ें- भारत में उपलब्ध 5 बेस्ट CNG Cars, कीमत 6 लाख रुपये से कम, 1 किलो में चलाएं 34 KM से ज्यादा
इसके आलावा 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके आलावा इसमें एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर मिलते हैं।