पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra लॉन्च कर दिया है। इसमें गजब के फीचर्स और कैमरा क्वॉलिटी मिलेगा। यह स्मार्टफोन बड़ी रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ आया है। यह फोन देखने में भी स्टाइलिश लगता है। कंपनी ने इस फोन का एक सुप्रीम चैंपियन एडिशन भी लॉन्च किया है।
बता दें कि, Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन को 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा मिलता है और फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 mAh की बैटरी दी गई है। आइए इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
Redmi K70 Ultra फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रेडमी के इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट और 2712×1220 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। इसमें कंरनी डॉल्बी विजन मिलता है। इस फोन में डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड Xiaomi Hyper OS पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 24GB तक की रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 2 लाख रुपये में घर लाएं 7 सीटर Maruti Ertiga, फीचर्स और इंजन मिलते हैं शानदार
फोटोग्राफी के लिए रियर में एलईडी फ्लैश के ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन लेंस, एक 8MP अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। वहीं और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। मेन कैमरा के साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर मिलता है। पावर के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके आलावा 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में जलवा बिखेरने आ रही हैं ये 5 नई बाइक और कार, देखते ही करेगा खरीदने का मन
Redmi K70 Ultra कीमत
आपको बता दें कि इस फोन अभी फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में बिक्री भी शुरू कर दी गई है। चीन में इस फोन की शुरूआती कीमत 2599 युआन (करीब 29,930 रुपये) तक है।