Revolt Electric Bike: मार्केट में लॉन्च हुई रिवोल्ट की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 499 रुपये में खरीदें

Revolt Electric Bike: रिवोल्ट मोटर्स ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 को लॉन्च कर दिया है। यह कम्यूटर सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक है और आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध भी करा दी गई है। यह काफी किफायती बाइक है। इस बाइक को दो वेरिएंट में लाया गया और चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी न इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहक इसे आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के जरिए 499 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Revolt Electric Bike वेरिएंट्स और कीमत

Revolt Electric Bike
Revolt Electric Bike । Image Source: Google

रिवोल्ट की बाइक को RV1 और RV1+ दो वेरिएंट में लाया गया है। RV1 वेरिएंट को 84,990 रुपये की शुरूआती कीमत में लाया गया है और RV1+ वेरिएंट को 99,990 रुपये की में लाया गया है। इन दोनों को RV सीरीज में लाया गया है। इनके लुक और डिजाइन में बस थोड़ा सा ही अंतर है। हालांकि बैटरी पैक और रेंज में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

Revolt Electric Bike का डिजाइन

रिवोल्ट की नई बाइक का लुक मौजूदा RV300 मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। इसमें राउंड-शेप के LED हेडलाइट के साथ LED इंडिकेटर्स और LED लाइसेंस प्लेट दिए गए हैं। इसमें दिए गए टायर और डिस्प्ले आदि बाइक के लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं। कंपनी अपनी रिवोल्ट सीरीज बाइक पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी दी जा रही है।

Revolt की बाइक में मिलने वाला बैटरी पैक और रेंज

कंपनी ने RV1 में 2.2 kW का बैटरी पैक दिया है और RV1+ में 3.24 kW का बैटरी पैक दिया है। RV1 मॉडल में 100 किमी की रेंज मिलती है और RV1+ में 160 किमी की रेंज मिलती है। इन दोनों बाइक की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। RV1 मॉडल की बैटरी लगभग 2.15 घंटे में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं RV1+ मॉडल की बैटरी 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 3.30 घंटे का समय लेती है। बैटरी को घर के सॉकेट के जरिए चार्ज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट के लिए 80 किमी रेंज देने वाली धांसू लुक वाली इलेक्ट्रिक साईकिल, सिर्फ 500 रुपये में खरीदें

Revolt इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स

Revolt इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों मॉडल में काफी खास फीचर्स दिए हैं। इसमें LCD डिस्प्ले, डुअल-डिस्क ब्रेक, सिंगल पीस सीट, रिवर्स मोड और चौड़े टायर आदि खास फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- Royal Enfield और KTM को टक्कर देने आई ट्रायम्फ की सस्ती बाइक, शानदार लुक और खूबियों मिलेंगे

Revolt इलेक्ट्रिक बाइक में अन्य स्पेसिफिकेशन

Revolt RV इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज में ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं सस्पेंशन सेटअप के तौर पर फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसमें 1350 mm का व्हीलबेस मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!