सैमसंग का AI फीचर के साथ आने वाला यह 5G फोन मिल रहा 28000 रुपये सस्ता, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सैमसंग के स्मार्टफोन पर तगड़ा ऑफर दिया जा रहा है। इस डील के तहत फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Plus है। इस स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत में भरी कटौती की गई है। इसपर बैंक ऑफर मिल रहा है। इससे 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं।

Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत और ऑफर

Samsung Galaxy S24 Plus
Samsung Galaxy S24 Plus । Image Source: Google

सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट और 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये थी।

हालांकि फ्लिपकार्ट पर फोन के बेस वेरिएंट की कीमत भरी कटौती दी जा रही है। इसका 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है हालांकि 79,999 रुपये मिल रहा है। यह फोन सीधे 20,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके लिए कोई भी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। वैसे यह ऑफर सिर्फ बेस वेरिएंट पर दिया जा रहा है।

बैंक ऑफर का फायदा उठाने पर कीमत को और भी कम कर सकते हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद फोन की कीमत 71,999 रुपये हो जाएगी। इसके बाद यह फोन पूरे 28,000 रुपये सस्ता मिलेगा।

वहीं Samsung Galaxy S24 Plus के 512GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,09,999 रुपये की कीमत पर ही मिल रहा है। हालांकि HDFC बैंक क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के तहत 10,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- मिडिल क्लास के लिए एकदम बेस्ट कार, 33 kmpl का माइलेज, फीचर्स भी सभी शानदार, कीमत 5.36 लाख

Samsung Galaxy S24 Plus की खूबियां

सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का क्वाल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें डेका-कोर Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन  एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन यूआई 6.1 पर काम करता है। इसमें इसमें Galaxy AI फीचर्स सपोर्ट दिया गया है। IP68 रेटिंग दी गई है, जिससे इस फोन को धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है।

इसे भी पढ़ें- लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा दमदार माइलेज, जानें क़ीमत और आकर्षक कलर ऑप्शन

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए 4900mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।  इसके आलावा फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!