आज के समय में मार्केट में अलग-अलग रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। वहीं लोगों में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी-खासी डिमांड बढ़ चुकी है। इसी को देखने हुए कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों को लॉन्च किया है। अब अगर आपको लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो आपको हम एक बेहतरीन लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं।
मार्केट में जो लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है उसका नाम सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric Scooter) है। कंपनी के दावे के अनुसार, इसमें 212Km तक की सर्टिफाइट रेंज मिलती है। Simple One Electric Scooter को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Simple One Electric Scooter

वैसे सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना किसी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से करें तो मार्केट में इस समय ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर नंबर 1 पर है। इसका सबसे टॉप मॉडल S1 प्रो है, जिसकी कीमत 1,34,999 रुपये रखी गई है। इसमें सिंगल चार्ज पर 195km की रेंज मिलती है। वहीं दूसरी ओर टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज इससे कम है।
वहीं सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्टिफाइट रेंज 212Km है। एक तरह से देखा जाए तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना 17Km ज्यादा रेंज देता है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 1,40,499 रुपये है।
Simple One Electric Scooter लॉन्च
जैसे कि बताया सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट सिंपल वन और सिंपल वन डॉट में लॉन्च किया गया है। आइए आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों के बारे में बताते हैं।
Simple Dot One Electric Scooter
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस वेरिएंट है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 1,40,499 रुपये रखी गई है। इसमें 3.7 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 8.5 kW तक का पीक पावर आउटपुट मिलता है। इसमें सिंगल चार्ज पर 151km की सर्टिफाइट रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, ऐप के जरिए राइड डिटेल, रिमोट अलर्ट, OTA अपडेट और CBS ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 35 लीटर का बूट स्पेस भी दिया है।
इसे भी पढ़ें- NPS Vatasalya Yojana: बस सालाना 10 हजार रुपये 18 साल तक निवेश करें, आपको मिलेंगे 11 करोड़, जानें योजना का कमाल फॉर्मूला
Simple One Electric Scooter
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,65,999 रुपये रखी गई है। इसमें 5.0 kWh का बैटरी पैक दिया है, जिससे 8.5 kW का पीक पावर आउटपुट मिलता है। इसमें सिंगल चार्ज पर 212Km की सर्टिफाइट रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्लास में बच्चे कर रहे थे उठा पटक, टीचर दौड़कर छुड़ाने पहुंची, तो जो देखा, वो सोचा नहीं होगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, ऐप के जरिए राइड डिटेल, रिमोट अलर्ट, OTA अपडेट, 12-इंच व्हील, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और CBS ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 35 लीटर का बूट स्पेस भी दिया है।