सुजुकी ने लॉन्च की अनोखी डिजाइन वाली नई स्पैसिया गियर कार, आप लुक देखकर दीवाने हो जाओगे

भारतीय बाजार में एसयूवी (SUV) को काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर छोटी एसयूवी (SUV) को पसंद किया जा रहा है। जैसे कि यहां टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, मारुति फ्रोंक्स जैसे मॉडल की मांग काफी ज्यादा है। वहीं सुजुकी एक स्पैसिया MPV पॉपुलर कार है। अभी इसका नया वर्जन सामने आ गया है।

बता दें कि मारुती सुज़की ने स्पैसिया गियर कार को जापानी मार्केट में पेश किया गया है। वहीं कंपनी एक स्पैसिया कस्टम नाम की प्रीमियम वर्जन को बिक्री करती है। इसे आकर्षक लुक और छोटे साइज के लिए काफी पसंद किया जाता है। इसे 2024 टोक्यो ऑटो सैलून में पेश किया गया था। बताया जा रहा है कि सुजुकी स्पैसिया पापा बोकू किचन कॉन्सेप्ट के डिजाइन काफी मिलती-जुलती है।

इसे भी पढ़ें- 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा मोटरोला का दुनिया का सबसे पतला फोन, देखें डिटेल

सुजुकी स्पैसिया गियर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Suzuki new Spacia Gear
Suzuki new Spacia Gear । Image Source: Google

सुजुकी की इस कार में गोल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, नीचे गोल टर्न इंडिकेटर्स और फॉग लाइट्स दिए गए हैं। सुजुकी स्पैसिया गियर को कंपनी ने जीप डिजाइन देने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़ें- iPhone लवर्स की हुई मौज! ये सभी iPhone मॉडल हमेशा के लिए हुए सस्ते!

आगे के बंपर में रग्ड-लुकिंग स्किड प्लेट ट्रिम्स के साथ ब्लैक बॉडी क्लैडिंग एलिमेंट्स भी दिए हैं। इसमें ADAS के लिए रडार मॉड्यूल, फ्रंट कैमरा और ऑफ-सेट नंबर प्लेट देखने को मिलते हैं। सुजुकी स्पैसिया गियर में कंपनी ने ब्लैक पिलर और रूफ, ब्लैक डोर हैंडल, ORVMs, स्लाइडिंग डोर और गन-मेटल 15-इंच एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें रूफ रैक, स्पेशल डिकल्स, पेट सर्कल (पेट कैरियर), रिलैक्स कुशन और मच्छरदानी आदि चीजों भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!