टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त कारें मार्केट में मौजूद हैं। वहीं टाटा मोटर्स लगातार नई कारों को लॉन्च करती रहती है। जैसे कि टाटा की मोटर्स की तरफ से अपनी Tata Curvv को एसयूवी (SUV) के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी इसके पहले दो टीजर को जारी किया जा था, जिसमें इसके ICE और EV वर्जन देखने को मिले थे। अब टीजर में इसके फीचर्स भी देखने को मिले।
बता दें कि, टाटा मोटर्स ने सोशल मीडिया पर दो टीजर जारी किए थे। इसमें पहला 56 सेकंड का वीडियो था, जिसमें SUV को राजस्थान में 50 डिग्री तापमान में दिखाया गया। वहीं एक दूसरा एक मिनट का वीडियो था, जिसमें SUV को माइनस तापमान में दिखाया गया। इस दोनों ही वीडियो में एसयूवी के ICE और EV दोनों वर्जन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आई।
टाटा कर्व में क्या होंगी खूबियां

Tata Curvv और Curvv EV दोनों में कई तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें वहीं फीचर्स होंगे, जो Nexon, Harrier और Safari में दिए जाते हैं। इनमें पैडल शिफ्टर्स, रोटरी डायल, सिटी, स्पोर्ट और ईको ड्राइविंंग मोड्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, कनेक्टिड हेडलाइट, टेल लाइट्स, एलईडी लाइट्स और फॉग लैंप जैसे फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। ये फीचर्स दोनों टीजर में देखने को मिले।
इसे भी पढ़ें- इन दो धांसू स्मार्टफोन को खरीदने पर फ्री में मिलेगा स्मार्टवॉच और इयरबड्स, जल्दी करें मौका हाथ से न जाने दें
टाटा कर्व कब होगी लॉन्च
वैसे कंपनी की तरफ से एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि संभावना है कि Tata Curvv को 15 अगस्त तक बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं सफेस्टिव सीजन के समय इसकी डिलीवरी को भी शुरू किया जा सकता है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Curvv के EV वर्जन को पहले लॉन्च किया जा सकता है और इसके बाद ICE वर्जन को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- बवाल है यह इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज 187km, 100 ग्राहकों को सस्ते में दी जा रही, अभी खरीदने पर 21,000 रुपये की बचत
कितनी कीमत होगी टाटा कर्व की
कीमत की बात करें तो टाटा कर्व की कीमत तो इस एसयूवी के लॉन्च के बाद पता चलेगी। हालांकि संभावना है कि इस एसयूवी को 10 से 12 लाख रुपये के बीच की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।