टाटा मोटर्स एक नामी वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं। टाटा ने इस समय पेट्रोल, सीएनजी से लेकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कारें मौजूद हैं। अगर आप टाटा की कारें खरीदने जा रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए। दरअसल टाटा ने अपनी धाकड़ SUV कारों की कीमतों को कम कर दिया है।
बता दें कि टाटा मोटर्स ने ‘किंग ऑफ एसयूवी’ फेस्टिवल को शुरू किया है। इसमें अपनी दो एसयूवी हैरियर और सफारी पर खास छूट का ऐलान किया है। कंपनी इन दोनों एसयूवी पर 1.4 लाख तक की छूट देने वाली है। यह छूट 31 जुलाई तक बुकिंग पर मिलेगी। ऐसे में कार खरीदने वाली बुकिंग का फायदा उठाने वाले बुकिंग करवा लें।
Tata Harrier और Safari पर तगड़ी छूट

टाटा मोटर्स ने जिन दो कारों पर छूट देने का ऐलान किया है, उनमें Tata Harrier और Safari शामिल हैं। इन दोनों SUV की कीमतों में क्रमशः 50,000 रुपये और 70,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद से ये दोनों कारें क्रमशः 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये की कीमत में मिलेंगी। बता दें कि कंपनी Tata Harrier और Safari के खास वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
इसे भी पढ़ें- भारत में उपलब्ध 5 बेस्ट CNG कारें, कीमत 10 लाख रुपये से कम, 1 किलो में चलाएं 33 Km से ज्यादा
इंजन और अन्य खूबियां
Tata Harrier और Safari दोनों SUV में 2-लीटर डीजल का इंजन मिलता है। यह इंजन 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों एसयूवी के इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर को जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो हैरियर मैनुअल में 16.8 kmpl और में ऑटोमैटिक 14.6 kmpl का माइलेज मिलता है। वहीं सफारी मैनुअल में 16.3 kmpl और ऑटोमैटिक में 14.5 kmpl का माइलेज मिलता है।
इसे भी पढ़ें- यह इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग SUV जल्द लेगी एंट्री, बुकिंग भी शुरू हुई, थार और जिम्नी की मुश्किलें बढ़ीं
अन्य खूबियों की बात करें तो सुरक्षा के लिए इन दोनों एसयूवी में 7 एयरबैग और ADAS सूट मिलता है, जिसमें ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, आगे और पीछे की टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट और ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन जैसी कई चीजें शामिल हैं।