काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है की टाटा मोटर्स अपनी TATA Nano को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने वाली है। यह टाटा नैनो ईवी कहलाएगी। यह भारत की सबसे सस्ती कार है। उम्मीद की जा रही है कि टाटा नैनो ईवी को भारतीय बाजार में 2024 लॉन्च की जा सकती है। टाटा नैनो ईवी टाटा मोटर्स की मुख्य कार होने वाली है।
टाटा नैनो ईवी में काफी लंबी रेंज मिलने वाली है। इसकी कीमत भी काफी कम है और फीचर्स इसमें काफी प्रीमियम मिलने वाले हैं। ऐसे में टाटा नैनो ईवी लोगों को आकर्षित करने वाली है। यह सस्ती कार लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बबन सकती है।
TATA Nano EV की बैटरी और रेंज

टाटा नैनो ईवी में 17 kWh की बैटरी पैक मिलेगा। बैटरी के साथ 40 kW का इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज में 300 किमी की रेंज मिलेगी। देखा जाए तो इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार में काफी लंबी रेंज मिल रही है।

वहीं टाटा नैनो ईवी में 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 10 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। देखा जाए तो इसमें टॉप स्पीड भी काफी अच्छी मिल रही है। यह इलेक्ट्रिक कार भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी अहम रोल निभाएगी।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में आग लगाने आ रही 5 दरवाजों वाली Mahindra THAR Roxx, यूनिक फीचर्स के साथ स्वतंत्रता दिवस पर होगी लॉन्च
TATA Nano EV के फीचर्स
टाटा नैनो ईवी में बेहद खास और प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- मार्केट को बदलने आ गया BMW का CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये है देश का सबसे प्रीमियम Electric Scooter
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत
कीमत की बात करें तो टाटा नैनो ईवी को भारतीय बाजार में 5 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च करने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा मोटर्स और कोयंबटूर स्थित इंजीनियरिंग और उत्पादन घर जेयम ऑटोमोटिव ने मिलकर बनाया है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार 2024 के अंत तक लॉन्च करने की उम्मीद है।