भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा है। लोगों को एसयूवी काफी पसंद आ रही हैं। इसी वजह से वाहन निर्माता कंपनियां नई एसयूवी लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप एसयूवी लवर हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। दरअसल भारतीय ऑटो मार्केट में नई एसयूवी जल्द आने वाली हैं। हम आपको टॉप 5 एसयूवी (SUV) के बारे में बताने जा रहे हैं।
Top 5 Upcoming SUVs in India
Nissan X-Trail
भारतीय बाजार में निसान इंडिया अपनी Nissan X-Trail को लाने वाली है, जिसमें 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो इंजन मिलेगा। यह इंजन 161 bhp की अधिकतम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
Mahindra Thar 5-door
महिंद्रा की 5 डोर थार आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 15 अगस्त तक लॉन्च की जा सकती है। इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। इसमें 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ही दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर जुड़ा होगा। इसमें ट्विन 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर कंसोल, लेवल 2 ADAS सुरक्षा, 360-डिग्री कैमरा और नए HVAC कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Tata Curvv
टाटा कर्व का EV और ICE दोनों वर्जन आ रहे हैं। टाटा की यह कूप एसयूवी 7 अगस्त को लॉन्च की जा सकती है। इसमें फ्रंट काफी चौंड़ा होगा और बम्पर काफी बोल्ड होगा। टाटा कर्व ईवी के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें 500 किमी तक की रेंज मिलेगी। चार्जिंग के लिए 50kW डीसी का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- HMD ने लॉन्च किया नया Skyline फोन, 12GB रैम और 108MP कैमरा के साथ मिलेंगी कई खूबियां
Citroen Basalt
सिट्रोएन अपनी बसाल्ट को लाने वाली है। इसे 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी में नई रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट्स देखने को मिलेंगी। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलेगा। इस इंजन का पावर आउटपुट 109 bhp है। हालांकि मैनुअल वर्जन में 190 Nm का टॉर्क और ऑटोमैटिक में 205 Nm का टॉर्क मिलता है।
इसे भी पढ़ें- शुरू हो गई BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, लग्जरी डिजाइन और बेमिसाल खूबियों के साथ बाजार में उतरेगा
Tata Nexon ICNG
टाटा मोटर्स अपनी Nexon का CNG वर्जन ला रही है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पहले दिखाया जा चुका है। इस एसयूवी में ट्विन-सिलेंडर CNG टैंक मिलेगा। कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।