सस्ती और टिकाऊ कार खरीदने वालों के लिए हैं ये बेस्ट ऑप्शन, कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू, खूबियां बेमिसाल

कई लोगों का सपना होता है कि उनकी खुद की कार हो। जाहिर है कि आज का जमाना बाइक का नहीं बल्कि कार का हो गया है। बाइक से तो एक या दो लोग जा सकते हैं। पर एक फैमिली वाला व्यक्ति सोचता है कि उसके पास एक कार हो, जिससे कि वह पूरी फैमिली के साथ बाहर जा सके। हालांकि इसमें एक दिक्कत होती है कि कारें महंगी आती हैं और लोग इसी वजह से खरीद नहीं पाते हैं। इसके आलावा महंगाई है, जिससे लोग बढ़ते खर्चों के कारण भी कार खरीद नहीं पाते हैं।

इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए सस्ती कारों की जानकारी लेकर आए हैं। वहीं जो लोग पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं उनके लिए ये कारें बेस्ट ऑप्शन शाबित होंगी। इनकी कीमत कुछ ज्यादा नहीं है। आइए इन कारों के बारे में जानते हैं।

Maruti Suzuki Swift

best and affordable cars Maruti Suzuki Swift
best and affordable cars Maruti Suzuki Swift । Source: Google            

मारुती सुजुकी स्विफ्ट ऐसे लोगों के लिए बढ़िया कार है, जो किफायती कीमत में कार लेना चाहते हैं। फिलहाल स्विफ्ट का 4th जनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुका है। इसमें 1.2 लीटर का नया Z सीरीज का इंजन दिया है। यह इंजन बेहद पावर आउटपुट देता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये तक है।

Tata Punch

best and affordable cars Tata Punch
best and affordable cars Tata Punch । Source: Google

टाटा पंच भी एक किफायती कार है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ ही CNG में भी उपलब्ध है। इंजन काफी दमदार पावर आउटपुट देता है। माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल में 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और CNG मॉडल में 26 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है।सुरक्षा के लिहाज से यह एसयूवी बेहद अच्छी है। इसमें 5 स्टार रेटिंग सेफ्टी दी गई है। इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये तक है।

Hyundai Grand i10

best and affordable cars Hyundai Grand i10
best and affordable cars Hyundai Grand i10 । Source: Google

हुंडई की ग्रैंड आई 10 एक छोटी और सस्ती कार है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। साथ में इसमें सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन काफी दमदार पावर आउटपुट देता है। माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट में 27 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें- 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi का सस्ता फोन, फीचर्स भी दिए हैं प्रीमियम

Tata Tiago

best and affordable cars Tata Tiago
best and affordable cars Tata Tiago । Source: Google

टाटा टिआगो भी एक किफायती कार है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार CNG के साथ भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल में 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं CNG मॉडल में 26 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। इसमें फीचर्स भी बढ़िया मिलते हैं। इसकी कीमत 5.65 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें- 1.4 लाख रुपये तक कम हो गई Tata की इन दो कारों की कीमत, बस इन दिन तक सस्ते में मिलेंगी

Maruti Alto K10

best and affordable cars Maruti Alto K10
best and affordable cars Maruti Alto K10 । Source: Google

मारुती ऑल्टो K10 एक सस्ती और दमदार कार है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इंजन बेहद अच्छा पावर आउटपुट देता है। माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल में 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं सीएनजी मॉडल में 33 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!