Best CNG Sedan Cars: आज के समय फैमिली कारों को काफी पसंद किया जाता है। वैसे जब फैमिली कारों की बात आती है तो सेडान कारें दिमाग में जरूर आती हैं। सेडान कारों को इस मामले में काफी बेहतर माना जाता है। जाहिर है कि सेडान कारों में आकर्षक लुक के साथ शानदार स्पेस मिलता है।
वैसे मार्केट में कई जबरदस्त सेडान कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। यानी आपको जैसी चाहिए वैसी कारें उपलब्ध हैं। वहीं अगर आपको बेहतर माइलेज वाली सेडान कार चाहिए तो बेस्ट कारें मिल जाएंगी। हालांकि कई सेडान कारें सीएनजी (CNG) के साथ आती हैं। इनमें बेहतर स्पेस के साथ शानदार माइलेज मिलता है। आज हम आपको यहां CNG के साथ आने वाली कुछ बढ़िया सेडान कारों के बारे में बताते हैं।
Best CNG Sedan Cars के बारे में डिटेल में जानें
Tata Tigor

टाटा टिगोर सीएनजी मॉडल चार वेरिएंट में पेश की गई है। इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये के बीच तक है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही ये CNG वेरिएंट में उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है और CNG वेरिएंट 26.49 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करता है। यही नहीं ये सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग दी गई है।
इसे भी पढ़ें- स्कूटर में भी मिलता है कार वाला ये फीचर, पर 99 फीसदी लोग नहीं जानते इस्तेमाल का तरीका
Hyundai Aura

हुंडई ऑरा आकर्षक लुक के साथ आने वाली सेडान कार है।.इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.05 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ में यह CNG वेरिएंट में उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है। वहीं CNG वेरिएंट 25 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करता है।
इसे भी पढ़ें- EPFO: पीएफ अकाउंट में हर महीने सिर्फ इतना पैसा जमा करें, बाद में 3 से 5 करोड़ होंगे आपके पास
Maruti Dzire

मारुती डिजायर एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इसे कुल 4 ट्रिम में पेश किया गया है। इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 9.34 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ में यह CNG वेरिएंट में उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 22.41 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है। वहीं CNG वेरिएंट 31.12 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करता है।