Upcoming Bikes And Scooters: इस महीने में मचेगा धमाल, मार्केट में आ रही हैं ये नई धांसू बाइक और स्कूटर, कुछ तो दिल जीत लेंगी!

Upcoming Bikes And Scooters: अगर आप नई गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह महीना यानी अगस्त काफी अच्छा जाने वाला है। दरअसल अगस्त महीने में वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली हैं। इस लिस्ट में फोर व्हीलर से लेकर टू-व्हीलर शामिल हैं। वहीं कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं। आइए आपको Upcoming Bikes And Scooters के बारे में डिटेल में बताता हूं।

Upcoming Bikes And Scooters: Royal Enfield Himalayan 650

रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी हिमालयन 650 को भी लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने हिमालयन 450 को मार्केट में लॉन्च किया था। नई हिमालयन 650 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं हिमालयन 650 में कुछ खूबियां 450 cc बाइक की दी जा सकती हैं।

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड 12 अगस्त को नई क्लालिस 350 को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को नए कलर स्कीम के साथ लाया जा रहा है। इस बाइक को 5 वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 12 अगस्त को बाइक का पूरा देख सकेंगे।

Royal Enfield 650 Twin

रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी 650 Twin को भी लाने वाली है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही बाइक के नाम को ट्रे़डमार्क करवाया था। तभी से इस बाइक के लॉन्च होने की चर्चा होने लगी थी। कई बार तो टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- लोगों को खूब भा रही है मारुती की ये सस्ती लक्जरी कार, शानदार फीचर्स और माइलेज देख टूट पड़ी भीड़

New TVS Jupiter 110

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने अपडेटेड टीवीएस जूपिटर 110 को लॉन्च करने की योजना है। इस स्कूटर को अगस्त और सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड  टीवीएस जूपिटर 110 के डिजाइन और इक्विपमेंट में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी इस स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

इसे भी पढ़ें- सामने आई Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन की तस्वीर, देखें इसके खास स्पेसिफिकेशन

BSA Gold Star

BSA की गोल्ड स्टार 650 को भारतीय बाजार में 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 652cc का इंजन मिलेगा। यह इंजन 45bhp की अधिकतम पावर और 55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक को 3.2 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये के बीच की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!