Updated Tata Punch: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार टाटा पंच के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड टाटा पंच में कई सारे एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं इसके पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनी ने अपडेटेड टाटा पंच (Updated Tata Punch) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 6.12 लाख रुपये रखी है। यह मार्केट की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है, क्योंकि इसमें ग्लोबल NCAP की क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। आइए आपको अपडेटेड टाटा पंच में मिलने वाली खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Updated Tata Punch में नहीं बदला पॉवरट्रेन

इस नई टाटा पंच के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
फीचर्स के मामले में शानदार है अपडेटेड टाटा पंच
इस अपडेटेड टाटा पंच में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड कंसोल, रियर एसी वेंट्स और टाइप-C यूएसबी फास्ट चार्जर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, पडल लैंप, रियर-सीट सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटोमैटिक हेडलैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- New Maruti Suzuki Dzire: नए लुक में देखने को मिली नई मारुति डिजायर, लॉन्च होते ही देगी Honda Amaze को टक्कर
अपडेटेड टाटा पंच में सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड डुअल-एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग और ABS टेक्नोलॉजी जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं कंपनी ने टाटा पंच के एडवेंचर पर्सोना ग्रेड में सनरूफ देने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें- Smartphone Under 7000 Rs: 8GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ सिर्फ 7 हजार रुपये में आता है ये फोन, दिखने में भी है खूबसूरत
टाटा पंच की बात करें तो यह मार्केट में टॉप सेलिंग कार है। इसकी सबसे तेजी 4 लाख यूनिट बिकी हैं। एक तरह से कहा जाए तो यह मार्केट काफी पसंद किया जाने वाला मॉडल है।