50MP सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V40 5G, कम दाम में मिलेगी 12GB रैम और 5500mAh बैटरी

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार में अपनी V40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo V40 5G और Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टफोन कमाल की खूबियों के साथ आते हैं।

वैसे हम यहां Vivo V40 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करने जा रहा हूं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा डिस्प्ले, 12GB रैम, 50MP का सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। आइए आपको Vivo V40 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

Vivo V40 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo V40 5G
Vivo V40 5G । Image Source: Google

डिस्प्ले

वीवो वी40 5G स्मार्टफोन में 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच का 1.5K एमोलेड कर्व डिस्प्ले मिलता है।

प्रोसेसर

वीवो वी40 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जो कि Adreno 720 जीपीयू को सपोर्ट करता है। इसमें काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलेगी।

ऑपरेटिंग सिस्टम

वीवो वी40 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित फनटच ओएस पर काम करता ै। इसमें 3 साल तक ओएस अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा पैच देने का वादा किया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Vivo V40 5G स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड Zeiss कैमरा लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें एक खास ऑरा लाइट फीचर मिलता है।

बैटरी

वीवो वी40 5G स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए  80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके आलावा इस डिवाइस में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, IP68 रेटिंग, डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल 5जी और 4जी LTE कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- आकर्षक लुक के साथ धूम मचाने आई Maruti की नई एडिशन Celerio, धांसू माइलेज के साथ देती है Tata Punch को टक्कर

SmartphoneVivo V40 5G
Price34,999 Rs. , 36,999 Rs. , 41,999 rRs.
RAM and Storage8GB/12GB  RAM, 128GB/256GB/512GB Storage
Display6.78-Inch 1.5K Amoled Display
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
Rear Camera50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड Zeiss कैमरा
Selfi Camera50MP
Oprating Systemएंड्राइड 14
Battery5,500 mAh
Color Optionलोटस पर्पल, गांगेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे

Vivo V40 5G के वेरिएंट और कीमत

वीवो वी40 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें पहलाा 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 34,999 रुपये है। दूसरा 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 36,999 रुपये है। वहीं तीसरा 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 41,999 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- Ola New Bike: ओला की नई बाइक का टीजर हुआ जारी, 15 अगस्त लेगी एंट्री

वीवो वी40 5G स्मार्टफोन को लोटस पर्पल, गांगेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री को शुरू कर दिया गया है। इसे फ्लिपकार्ट, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 19 अगस्त से खरीद सकेंगे। इसे खरीदने पर ऑफर भी दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के तहत 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!