मारुती ने कर दिया बड़ा खेल! जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी स्पोर्टी कार, माइलेज से मार्केट में मच जाएगा तहलका
कुछ समय पहले मारुती की नई जनरेशन स्विफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, जिसे काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है।Image: Google
अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी इस हैचबैक का नया स्पोर्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है।Image: Google
रिपोर्ट के अनुसार जापान में मारुती की इस कार की टेस्टिंग की जा रही है और इसी साल सितंबर में लॉन्च होने की संभावना है।Image: Source
नई स्पोर्ट स्विफ्ट लेटेस्ट 4th-जेन स्विफ्ट पर आधारित है और इसमें बिल्कुल अलग इंजन मिलेगा।Image: Google
सुजुकी कंपनी ने एक नया K14D टाइप 1.4L इनलाइन 4-सिलेंडर टर्बो इंजन तैयार किया है, जो 48V ISG (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर) के साथ आता है।Image: Google
स्टैंडर्ड 4th-जेन स्विफ्ट में एक Z12E-टाइप 1.2L, इनलाइन 3 इंजन मिलता है। यह इंजन 82 ps का पावर आउटपुट देता है और काफी एडवांस्ड है।Image: Google
इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिल सकता है। यह इंजन मौजूदा स्विफ्ट स्पोर्ट हाइब्रिड में उपलब्ध है। यह इंजन ISG 13.6 hp का पावर आउटपुट देता है। इसमें माइलेज भी बेहतर मिलेगा।Image: Google
नई स्पोर्ट स्विफ्ट में नया इंजन और नए फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में नई स्विफ्ट स्पोर्ट की शुरुआती कीमत 2.3 मिलियन येन (12.78 लाख रुपये) से ज्यादा होने की संभावना है।Image: Google
Redmi का धाकड़ 5G फोन सस्ता हुआ, अब 700 रुपये से भी कम में होगा आपका!