मार्केट में लॉन्च हुई दमदार एडवेंचर बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर          Image: Source

जावा येज्डी ने अपनी दमदार बाइक Yezdi Adventure को नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Image: Google

कंपनी ने Yezdi Adventure में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जिससे पुराने मॉडल से बेहतर होती है। Image: Source

Yezdi Adventure के टॉप मॉडल की कीमत 2.20 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि पिछले मॉडल की तुलना में 6000 रुपये सस्ती है। Image: Google

इसके डिजाइन को थोड़ा बदला गया है। इसके फ्यूल टैंक पर नए कलर और ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। टैंक रेल छोटा कर दिया गया है। Image: Google

इस बाइक को 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें टॉर्नेडो ब्लैक, मैग्नाइट मैरून, वुल्फ ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल है। Image: Source

इस बाइक में 334 cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 29 bhp की पावर और 29.84 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Image: Google

इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा गया है। कंपनी इसे अल्फा 2 (Alpha 2) इंजन बोलती है। हालांकि पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा बेहतर है। Image: Google

Yezdi Adventure के साइलेंसर को बदला गया है। वहीं सस्पेंशन और टायर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Image: Google

Yezdi Adventure का मुकाबला मार्केट में हाल ही लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा। इसकी शुरूआती कीमत 2.85 लाख रुपये है। Image: Google

आकर्षक लुक वाली Bajaj की CT 125X, किफायती कीमत के साथ एडवांस फीचर्स, माइलेज Splendor से भी ज्यादा