नए धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Yamaha R15M, स्टाइलिश स्पोर्ट्स लुक से देगी KTM को टक्कर

यामाहा मोटर्स की तरफ से अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15M को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक को नए कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ उतारा गया है। इसे R1 बाइक से प्रेरणा लेती हुई दिखाई दे रही है।

Yamaha R15M की कीमत

Yamaha R15M
Yamaha R15M । Image Source: Google

Yamaha R15M के कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत को 2,08,300 रुपये रखा गया है। वहीं मेटैलिक ग्रे वाली अपग्रेडेड R15M की कीमत को 1,98,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Yamaha R15M की खूबियां

यामाहा आर15एम में काफी अच्छी फिनिशिंग दी गई है, जिसके लिए मॉर्डन वॉटर-डिपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के किनारों पर यह पैटर्न और फिनिशिंग देखने को मिलेगा। इस नई बाइक में कार्बन फाइबर पैटर्न को देने के आलावा एक ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक और साइड फेयरिंग पर नए डिकल्स दिए हैं। इसके आलावा दोनों सिरों पर ब्लू कलर के पहिए मिलते हैं।

इंजन

नई R15M के इंजन को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 155 cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 13.5kW की अधिकतम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें- आम लोगों की मौज! अब रिकॉर्ड सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, सिर्फ 499 में खरीदें

फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर TFT स्क्रीन, एडवांस स्विचगियर और एक नई LED लाइसेंस प्लेट लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल फंक्शन मिलता है, जिसे Y-कनेक्ट एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके एक्सेस कर सकते हैं। राइडर को इसके लिए स्मार्टफोन पर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। खास बात यह है कि इसमें डेडिकेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है।

इसे भी पढ़ें- आकर्षक लुक के साथ Activa को टक्कर देने आ रही है Hero का नया स्कूटर, मिलेगा शानदार माइलेज

बाइक के लॉन्चिंग के समय यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने बोला, यामाहा बाइक को उनके स्टाइलिश स्पोर्टी लुक और शानदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। R15 बाइक को 2008 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अपने सेगमेंट में काफी अच्छा परफॉर्म किया। हम आशा करते हैं कि नए अपग्रेड के साथ आकर बाइक लोगों को और आकर्षित करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!