यामाहा एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त बाइक और स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं। यामाहा की कई बाइक्स मार्केट में पॉपुलर हैं और पॉपुलर रही हैं। जैसे कि Yamaha RX100 बाइक बेहद पॉपुलर थी। हालांकि इसे बाद में बंद कर दिया गया है, लेकिन अब कंपनी इस बाइक को मार्केट में फिर से लॉन्च किया जा रहा है। अब Yamaha RX100 बाइक नए अवतार में पहले से ज्यादा दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ उतरने वाली है।
बता दें कि Yamaha RX100 बाइक रेट्रो लुक में आती है, जिससे यह काफी आकर्षक लुक में दिखती है। इसी वजह से यह काफी पसंद की जाती है। अब इसमें ज्यादा पावर और नए एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए Yamaha RX100 बाइक के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Bike | New Yamaha RX100 |
Price | 1.25 Lakh Rs. (Expected) |
Engine | 98cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, गैसोलीन 7 पोर्ट टोर्क इंडक्शन इंजन |
Mileage | 60 Kmpl |
Power Output | 7500 rpm पर 11 ps की अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 10.39 Nm |
Features | ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, पास स्विच, फ्यूल गेज और ABS जैसे खास फीचर्स |
Breaking Syetem | डिस्क ब्रेक |
Yamaha RX100 के फीचर्स
यामाहा आरएक्स100 में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, पास स्विच, फ्यूल गेज और ABS जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके आलावा डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील भी देखने को मिलेगा। नए फीचर्स जोड़े जाने के बाद बाइक का राइडिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।
Yamaha RX100 में इंजन और माइलेज
यामाहा आरएक्स100 में बेहद पावरफुल इंजन मिल रहा है। इसमें 98cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, गैसोलीन 7 पोर्ट टोर्क इंडक्शन इंजन मिलता है। यह इंजन 7500 rpm पर 11 ps की अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 10.39 Nm का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 60 किमी प्रति माइलेज मिलता है।
इसे भी पढ़ें- मिडिल क्लास परिवार के लिए आई सबसे सस्ती 7-सीटर Renault Triber, माइलेज और फीचर्स देंगे Ertiga और Innova को टक्कर
Yamaha RX100 की कीमत
कंपनी यामाहा आरएक्स100 को किफायती कीमत पर लाई है। इस बाइक को भारतीय बाजार में 1.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिलने वाली है। इस बाइक में आधूनिक फीचर्स और दमदार इंजन जोड़ा गया है और इस हिसाब से कीमत बेहद किफायती है।
इसे भी पढ़ें- मारुती ने कर दिया बड़ा खेल! जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी स्पोर्टी कार, माइलेज से मार्केट में मच जाएगा तहलका
एक तरह से देखा जाए तो Yamaha RX100 नए अवतार में आधूनिक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आई है। खासतौर में इस बाइक में रेट्रो लुक मिलता है, जिससे यह युवाओं को बेहद पसंद आएगी। वहीं ये बाइक मार्केट में धूम मचाने वाली है। हालांकि अब देखना यह है कि ये बाइक मार्केट में कितनी पॉपुलर होगी।